चीन को 1126 करोड़ का झटका देने की तैयारी में भारत, दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्ट हो सकता है रद्द

चीन को 1126 करोड़ का झटका देने की तैयारी में भारत, दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्ट हो सकता है  रद्ध.

  • भारत में चल रहे सभी चीनी प्रोजेक्ट की हो रही है समीक्षा1126 करोड़ के RRTS प्रोजेक्ट को किया जा सकता है रद्द
  • .बताया जा रहा है कि चीना सीमा पर विवाद के बाद भारत सरकार ने उन प्रोजेक्ट की समीक्षा शुरू कर दी है, जो चीनी कंपनियों को दी गई है. इसमें दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट भी है. सरकार की ओर से बिड को कैंसिल करने के लिए सभी कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बिड को सरकार रद्द कर सकती है.
    क्या है दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्.
  • दिल्ली-मेरठ के बीच सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनना है. इस प्रोजेक्ट से दिल्ली, गाजियाबाद होते हुए मेरठ से जुड़ेगी. 82.15 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस में 68.03 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 14.12 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा. इस प्रोजेक्ट से मुख्य रूप से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जाने वालों को खासा फायदा होगा. 
  • पांच कंपनियों ने लगाई थी बोली
  • दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर में न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच 5.6 किमी तक अंडरग्राउंड सेक्शन का निर्माण होना है. इसके लिए पांच कंपनियों ने बोली लगाई थी. चीनी कंपनी STEC ने सबसे कम 1,126 करोड़ रुपये की बोली लगाई. भारतीय कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) ने 1,170 करोड़ रुपये की बोली
  • दिल्ली-मेरठ के बीच सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनना है. इस प्रोजेक्ट से दिल्ली, गाजियाबाद होते हुए मेरठ से जुड़ेगी. 82.15 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस में 68.03 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 14.12 किलोमीटर अंडरग्राउंड


Comments

  1. 🄷🄴🅁🄴 🄸🅂 🅃🄷🄴 🄻🄸🅂🅃 🄾🄵 🄲🄷🄸🄽🄴🅂🄴 🄰🄿🄿🅂
    https://masterhj.blogspot.com/2020/06/list-of-chinese-apps-remove-these.html

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts