वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमण बढ़ने के तीन चरणों की पहचान कर ली है। उन्होंने मरीजों के लक्षणों के आधार पर इन चरणों के अनुसार, इलाज करने को कहा है।
वैज्ञानिकों ने कर ली कोरोना वायरस के तीन चरणों की पहचान
- इटली की फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी में हुए शोध के मुताबिक, संक्रमण के तीन चरणों में भिन्न-भिन्न के लक्षण देखे गए। 'साइक्लोजिकल रिव्यू' जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में पाया, हर चरण में वायरस के साथ अलग प्रकार की परस्पर जैविक दिखाई दी।
- वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले चरण में वायरस सामान्य जुकाम या फ्लू का भ्रम पैदा करता है। इसके बाद पल्मोनरी फेज के दूसरे चरण में खांसी, सांस लेने में दिक्कत, ऑक्सीजन घटना, खून के थक्के जमने की दिक्कतें होती हैं।
- तीसरे यानी हायपरफ्लेमेटरी चरण में अधिक सक्रिय प्रतिरक्षा तंत्र से दिल, गुर्दे और अन्य अंगों को नुकसान होने लगता है। 'साइटोकाइन स्टॉर्म' से शरीर अपने को ही नष्ट करने लगता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि आपस में जुड़े होने से हर चरण को पहचान कर उसके हिसाब से इलाज करना बेहद मुश्किल होता है।
Comments
Post a Comment