भारत-चीन सीमा पर झड़प: भारतीय सैनिकों ने क्यों नहीं किया हथियारों का इस्तेमाल, बताया विदेश मंत्री एस जयशंकर ने

भारत-चीन सीमा पर झड़प: भारतीय सैनिकों ने क्यों नहीं किया हथियारों का इस्तेमाल, बताया विदेश मंत्री एस जयशंकर ने
  • .विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया है.
विदेश मंत्री ने कहा है कि गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के पास हथियार थे लेकिन पिछले समझौतों के तहत उन्होंने हथियार का इस्तेमाल नहीं किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से सवाल पूछा था कि भारतीय सेना को बिना हथियार के चीनी सैनिकों के पास किसने भेजा था.
  • इसके जवाब में विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ''सीमा पर तैनात सभी जवान हथियार लेकर चलते हैं. ख़ासकर पोस्ट छोड़ते समय भी उनके पास हथियार होते हैं. 15 जून को गलवान में तैनात जवानों के पास भी हथियार थे. लेकिन 1996 और 2005 के भारत-चीन संधि के कारण लंबे समय से ये प्रैक्टिस चली आ रही है कि फ़ैस-ऑफ़ के दौरान जवान फ़ायरआर्म्स (बंदूक़) का इस्तेमाल नहीं करते हैं.''
  • 15-16 जून की रात गलवान घाटी में एलएसी पर तैनात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष हुए थे जिनमें 20 भारतीय सैनिक मारे गए थे.
उसके बाद से ही राहुल गांधी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
  • राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर पूछा था, ''हमारे निहत्थे सिपाहियों को मारने की चीन की हिम्मत कैसे हुई. हमारे सिपाहियों को निहत्थे शहीद होने के लिए क्यों भेजा गया था.''
  • लेकिन विदेश मंत्री के इस जवाब से बहुत लोग संतुष्ट नहीं नज़र आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग विदेश मंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

जाने-माने पत्रकार राहुल पंडिता ने ट्वीट कर कहा कि हथियार रखने का क्या फ़ायदा अगर आप उनका इस्तेमाल नहीं कर सकते जब आपके कमांडिंग ऑफ़िसर मारे जा रहे हों.

राहुल पंडिता का कहना था, ''ओके, जवानों के पास हथियार थे. मैं समझौतों को भी समझता हूं. लेकिन हथियार रखने का क्या मतलब अगर आप उनका इस्तेमाल नहीं कर सकते जब आपके कमांडिंग ऑफ़िसर के शरीर को नाख़ूनों और कटीले तारों सो नोंचा जा रहा था.''
  • जाने-माने पत्रकार आशुतोष भी विदेश मंत्री के जवाब पर आपत्ति जताते हुए कहते हैं, "विदेश मंत्री जी आपके ट्वीट जितना बताते हैं उससे ज़्यादा छुपा रहे हैं. अगर भारतीय सैनिकों के पास हथियार थे जैसा कि आप कह रहे हैं, तो फिर उन्होंने आत्मरक्षा में उनका इस्तेमाल क्यों नहीं किया? मंत्री जी कृपया इसका जवाब दें. ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, कुछ छुपाएं नहीं, सिर्फ़ सच क्या है वो बताएं."परमानेंट अकाउंट नंबर दस संख्या का होता है और इसे देश का आयकर विभाग जारी करता है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए परमानेंट अकाउंट नंबर अनिवार्य बताया गया है। इसके अलावा बैंक से जुड़े कई अन्य कामों के लिए पैन कार्ड या पैन नंबर को जरूरी बताया गया है। 
  • परमानेंट अकाउंट नंबर दस संख्या का होता है और इसे देश का आयकर विभाग जारी करता है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए परमानेंट अकाउंट नंबर अनिवार्य बताया गया है। इसके अलावा बैंक से जुड़े कई अन्य कामों के लिए पैन कार्ड या पैन नंबर को जरूरी बताया गया है। 

Comments

Popular Posts